31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

रेत के ट्रैक्टर निकालने को लेकर बदमाशों ने किसानों को मारी गोली

अवैध रेत निकालने को लेकर किसानों व कारोबारी के बीच हुआ था विवाद, गोली लगने से दो किसान घायल

Google source verification

छतरपुर. गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गर्रापुरवा गांव में अवैध रेत के ट्रैक्टर निकालने को लेकर किसानों और बदमाशों में विवाद हो गया और विवाद बढऩे पर बदमाशों ने किसानों पर गोली चला दी। जिससे दो किसान घायल हो गए। घटना को देख घायलों के परिजनों द्वारा दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सहित पुलिस अस्पताल पहुंची।

जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा के गर्रा पुरवा गांव के आसपास से रेत का अवैध उत्खनन कर खेतों से ट्रैक्टर निकाले जा रहे थे। जिसको लेकर बुधवार को कुछ किसान खेतों में पहुंचे और इस दौरान लाल सिंह यादव और धीरेंद्र यादव निवासी पडवाहा थाना गढ़ीमलहरा ने उनके खेतों से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने के लिए मना किया। जिस पर किसानों और बदमाशों में विवाद होने लगा। किसानों के लगातार विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर कट्टा और बंदूकों से की फायरिंग का दी। जिससे कट्टा और बंदूकों से की फायरिंग लाल सिंह यादव और धीरेंद्र यादव को गोली व छर्रे लगने से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस और घायलों के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची परिजनों द्वारा घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर थाना प्रभारी ने घायलों से बात की।

ब्रजेंद्र यादव ने बताया कि गर्रापुरवा में खेतों की बुवाई करने के लिए गए थे, इसी दौरान रेत का काम कर रहे महेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, तम्मू सिंह, गोलू, शिवम सिंह से खेतों से रेत निकालते हैं और ट्रैक्टर ट्रॉली निकालते हैं। जिसके लिए मना किया गया तो इन बदमाशों व ७-८ अन्य लोगों ने कट्टा व बंदूकों से फायरिंग कर दी। जिससे २ लोग घायल हो गए।