
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां यूपी के एक युवक के साथ मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया। युवक के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिस के द्वारा उससे मारपीट की गई और 1 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल, यूपी का रहने वाला युवक अपनी जेसीबी लेकर छतरपुर के ढिगपुरा गांव में गोबर की खाद डालने गया था। इस दौरान बर्रोही गांव के अखिलेश यादव, दीपेंद्र यादव, सोहन यादव, बॉबी यादव सहित दो अन्य लोगों ने उसकी जेसीबी छीन ली। जिसके बाद पीड़ित महाराजपुर थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पीड़ित ने उसे ही आरोपी बना दिया।
पीड़ित ने बताया कि थाने में मुंशी ओमप्रकाश, हरदेव कुशवाहा और जय कुमार ने उसकी निर्वस्त्र करके पिटाई कर दी। इसके थाना प्रभारी के द्वारा उससे 1 लाख रुपए मांगे गए। जैसे-तैसे उसके पिता ने ब्याज पर 80 हजार रुपए लिए और थाने पहुंचे। तब जाकर अनिल को छोड़ा गया। इस पूरी घटना में हैरानी वाली यह सामने आई है कि पीड़ित से 80 हजार रुपए लिए गए और सिर्फ 500 सौ रुपए की रसीद दी गई।
इसकी शिकायत लेकर पीड़ित एसपी अरूण जैन के पास पहुंचा। जहां उसने चोटों के निशान दिखाए। इसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई प्रशांत सेन के साथ-साथ दो आरक्षकों को भी लाइन अटैच कर दिया है।
Published on:
13 May 2025 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
