23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी-खजुराहो फोरलेन हाईवे के जमीन अधिग्रहण में किसानों को नहीं मिला मुआवजा

MP News: मध्यप्रदेश के खजुराहो से झांसी तक 186 किलोमीटर का हाईवे बने हुए 4 साल हो गए हैं, लेकिन किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के खजुराहो से झांसी तक बनने वाले 186 किलोमीटर के फोरलेन हाईवे का निर्माण साल 2020 में पूरा हो चुका है। सिर्फ 76.6 किलोमीटर हिस्सा झांसी के जनपद में आता है। वहीं बाकी का हिस्सा एमपी में आता है। छतरपुर के नौगांव तहसील के किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया था। जिसमें कई किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।

दरअसल, नौगांव तहसील में किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया, लेकिन कई किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम नैगुवां के किसान अनंतराम अहिरवार ने कलेक्टर को बताया है कि फोरलेन निर्माण में खेती की जमीन, कुआं और बगीचे का अधिग्रहण किया गया। मुआवजे को लेकर तहसीलदार समेत कई अधिकारियों को आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

झांसी-खजुराहो के बीच बनाया जा रहा कैटल फ्री



झांसी से खजुराहो के बीच बने हाईवे को कैटल फ्री बनाया जाएगा। यहां पर दोनों तरफ से फेंसिंग का काम शुरु किया जा चुका है। ताकि इससे आवारा जानवर हाईवे पर नहीं आ पाएंगे। इसके चलते सड़क का यातायात और भी सुगम होगा। एनएचएआई की ओर द्वारा फेंसिंग का काम किया जा रहा है।