1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह आयोजन, आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 5 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है.

less than 1 minute read
Google source verification
28march.jpg

छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 5 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है, इस कारण जो व्यक्ति आर्थिक रूप से बेटियों का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं, वे तुरंत इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर दें, उन्हें एक भी रुपया विवाह के लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा। अगर आप किसी अन्य जिले में हैं तो आप संबंधित जिले की नगर पालिका या नगर परिषद में सम्पर्क करें, तो आपको पता चल जाएगा कि इस योजना का लाभ आप अपने जिले में कैसे ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में नगर पालिका छतरपुर प्रांगण में 5 मार्च को होने वाले विवाह सम्मेलन में पात्र दोनों पक्ष के व्यक्ति 28 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विवाह के समय कन्या की उम्र 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। दोनों वर-वधू सम्मेलन के पूर्व से विवाहित नहीं हो और उन्हें कर्मकार मंडल की विवाह सहायता भी नही मिली हो, पात्र होंगे।

वर-वधू अथवा अभिभावक को निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिचय पत्र, अंकसूची, चार-चार फोटो, समग्र आईडी, कर्मकार मण्डल का श्रम कार्ड यदि है तो, मोबाइल नंबर, दिव्यांग हैं तो प्रमाण पत्र, वधू यदि कल्याणी है तो मृतक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, यदि परित्यक्ता है तो न्यायालय का आदेश, आवेदन के साथ वर, वधू एवं अभिभावकों का घोषणा प्रमाण पत्र तथा पूर्व से विवाहित नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र देना होगा। छतरपुर नगरपालिका में संबंधित व्यक्ति सीधे संपर्क कर फार्म जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेः पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का केस