30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्यान्न, पशु आहार की अनुमति, सरिया व सीमेंट का कर रहे परिवहन

खाद्यान्न, पशु आहार की अनुमति, सरिया व सीमेंट का कर रहे परिवहन

less than 1 minute read
Google source verification
Permission for food grains, animal feeds, transportation of barley and

Permission for food grains, animal feeds, transportation of barley and

छतरपुर . लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा कई वाहनों को सशर्त खाद्य सामग्री सप्लाई करने की अनुमति दी है। लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग इसका दुरूपयोग कर रह हैं। जिसकी जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रह है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान वाहनों को बिना पास के अनुमति नहीं दी जा रही है। जिसपर कुछ लोगों द्वारा पशु आहार और खाद्यान्न की अनुमति लेकर अन्य व्यापार कर रहे हैं। बीते रोज से कई वाहनों में इसी तरह की जानकारी चस्पा हे और कहीं पर सरिया तो कहीं सीमेंट आदि की ढुलाई की जा रही है। लोगों द्वारा अति आवस्यक कार्य की अनुमति का दुरुपयोग करने की जानकारी रास्ते में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को जानकारी होने के बाद भी रोकने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। बीते रोज से कई वाहनों में इसी तरह की जानकारी चस्पा हे और कहीं पर सरिया तो कहीं सीमेंट आदि की ढुलाई की जा रही है।

Story Loader