31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभागीय युवा उत्सव का समापन सागर का रहा दबदबा, सबसे ज्यादा जीते पुरस्कार

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय युवा उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया।  

2 min read
Google source verification
संभागीय युवा उत्सव का समापन सागर का रहा दबदबा, सबसे ज्यादा जीते पुरस्कार

संभागीय युवा उत्सव का समापन सागर का रहा दबदबा, सबसे ज्यादा जीते पुरस्कार

छतरपुर . महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय युवा उत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर संभागायुक्त आनंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि आईजी सतीश चंद्र सक्सेना, कलेक्टर मोहित बुंदस, प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी, रजिस्ट्रार डॉ. पीके पटेरिया रहे। उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. टीआर थापक ने की।
युवा उत्सव में सर्वाधिक पुरस्कार सागर जिले ने अपने नाम किए और संभाग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रचार प्रसार प्रभारी डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि गुरुवार को युवा उत्सव के आखिरी सत्र में प्रो. एसके छारी के संयोजन में स्पॉट पेंटिंग, डॉ. मंजूषा सक्सेना के संयोजन में कोलाज, डॉ. एसडी चतुर्वेदी के संयोजन में एकल वादन परकुशन व एकल वादन नानपरकुशन और डॉ. जेपी शाक्य के संयोजन में एकल नृत्य व समूह नृत्य स्पर्धाएं सम्पन्न हुई। दो चरणों में हुए आयोजन का संचालन डॉ. जीपी सिंह व डॉ. प्रकाश जैन ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम केके पाठक, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ममता बाजपेयी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अनिल सिरोठिया भी मौजूद रहे।
इन्हें मिले पुरस्कार, अब राज्य स्तरीय स्पर्धा में दिखाएंगे हुनर
मिमिक्री में आफरीन बानो दमोह प्रथम, शुभम दांगी रहली द्वितीय तथा मोहम्मद इरशाद टीकमगढ़ को तृतीय स्थान मिला। समूहगान पाश्चात्य में आंचल चौरसिया, सगुफ्ता निकहत, निकुल तिवारी, आस्था जैन छतरपुर को पहला स्थान मिला। सागर की दूसरे तथा टीकमगढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही। वाद-विवाद विपक्ष में कृष्णबिहारी गौतम छतरपुर प्रथम, दीपिका राय सागर द्वितीय व धु्रव पटसारिया टीकमगढ़ तृतीय स्थान पर रहीं। मूक अभिनय में मुकेश अहिरवार, आकाश शर्मा, महेन्द्र अहिरवार, प्रगति पाठक, रिया सोनी छतरपुर को पहला स्थान मिला जबकि दूसरे स्थान पर सागर और तीसरे स्थान पर दमोह के दल शामिल रहे। एकल वादन में प्रेमकुमार अहिरवार बण्डा को प्रथम व उमेश राव दमोह को दूसरा स्थान मिला। एकल गायन सुगम में ऊषा कारपेंटर छतरपुर प्रथम, कंचन लोधी बीना द्वितीय, अमन पटेल दमोह तृतीय रहे। एकांकी में पल्लवी दीक्षित, वर्षा प्रजापति, सृष्टि शांडिल्य, कंचन अहिरवार, तृप्ति शांडिल्य, पूजा जैन व मिनी व्यास सागर पहले स्थान पर रहीं। छतरपुर की टीम दूसरे और दमोह की टीम तीसरे स्थान पर रही। एकल वादन नानपरकुशन में शशांक श्रीवास्तव दमोह प्रथम तथा आकाश सेन बण्डा द्वितीय स्थान पर रहे। एकल गायन शास्त्रीय में आस्था जैन छतरपुर प्रथम, शालिनी सोनी बीना द्वितीय व उमेश राव दमोह तृतीय स्थान पर रहे। स्किट हास्य नाटिका में पल्लवी दीक्षित, वर्षा प्रजापति, सृष्टि शांडिल्य, तृप्ति शांडिल्य, कंचन अहिरवार सागर को पहला स्थान मिला, छतरपुर को द्वितीय और पन्ना को तृतीय स्थान मिला। वाद-विवाद पक्ष में मनीष तिवारी पन्ना प्रथम, आस्था द्विवेदी छतरपुर द्वितीय, सुयश जैन दमोह तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य शास्त्रीय में प्रांजल चाचौंदिया सागर प्रथम स्थान पर रहा।

Story Loader