
ब्रह्मकुमारी छतरपुर नशा मुक्ति जागरुकता अभियान
छतरपुर जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कई संस्थाओं द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम और भगवती मानव कल्याण समिति का योगदान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। डेढ़ साल से चल रहे नशा मुक्ति अभियानों के तहत इन संस्थाओं ने व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं और कई गांवों में शराबबंदी लागू कराई है, जिससे जिले में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा अब तक 109 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों के माध्यम से 275 लोगों को नशे की लत से मुक्ति दिलाई जा चुकी है। इस मुहिम की शुरुआत 15 जुलाई 2023 को हुई थी, जब ब्रह्माकुमारी आश्रम ने 'नशा मुक्त भारत अभियान' के एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों जैसे छतरपुर, बड़ामलहरा, नौगांव, बिजावर, राजनगर, गौरिहार, लवकुशनगर और बकस्वाहा विकासखंडों में नशा मुक्ति शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में न केवल नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई, बल्कि नशे से मुक्त रहने के तरीके भी बताए गए।
वहीं, भगवती मानव कल्याण समिति की मुहिम भी जिले के बकस्वाहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रही है। समिति द्वारा अब तक 6 गांवों में शराबबंदी लागू की जा चुकी है। इन गांवों में निवार, खमरिया, गुगवारा, बूढ़ी श्यामार, सुजारा और ररयाऊ शामिल हैं। इन गांवों में शराब बंदी लागू होने से न केवल शराब का सेवन कम हुआ है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। ग्रामीण अब नशे से दूर रहकर अपने जीवन में सुधार लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
भगवती मानव कल्याण समिति के संस्थापक और संचालक शक्तिपुत्र महाराज के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। समिति के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र राठौर ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में संगठन के जिला अध्यक्ष रतन सिंह लोधी, जिला सचिव सूरजीत आठिया, उपाध्यक्ष परमलाल यादव, रामरती सेन और अभिलाष मिश्रा सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
आगे बढ़ते हुए, ब्रह्माकुमारी आश्रम और भगवती मानव कल्याण समिति का लक्ष्य जिले के हर गांव तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाना और लोगों को नशे से मुक्त करना है। इसके लिए दोनों संस्थाएं और उनके सदस्य निरंतर जागरूकता शिविरों का आयोजन करते रहेंगे और गांवों में शराबबंदी लागू कराने की दिशा में काम करेंगे। इन प्रयासों से यह स्पष्ट है कि अगर समाज के विभिन्न हिस्सों द्वारा एकजुट होकर काम किया जाए, तो नशे की समस्या पर काबू पाया जा सकता है, और एक नशा मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
Published on:
10 Mar 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
