छतरपुर. गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गांव में एक बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां को लाठियों से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पुत्र मां के साथ लाठियों से मारपीट कर रहा है और कुछ लोग महिला को बना रहे हैंं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गांव का यह वीडियो बताया जा रहा है। जहां एक बुजुर्ग मां को उसके ही बेटे द्वारा लाठी से बेरहमी से मारपीट की जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने की बात कर्ही है। मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि संबंधित मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के आधार पर पुलिस के द्वारा संबंधित बेटे के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।