31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : 20फरवरी से उठेगा 45वें खजुराहो डांस फेस्टिवल का पर्दा

- सात दिन चलने वाले समारोह में इस बार होंगी 20 प्रस्तुतियां

2 min read
Google source verification
 Seven-day festival will be held this time in 20 exhibitions

Chhatarpur

नीरज सोनी
छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में होने भारतीय शास्त्रीय नृत्यों के सात दिवसीय खजुराहो डांस फेस्टिवल का पर्दा इस बार भी 20 फरवरी से उठेगा। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त इस नृत्य समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। समारोह में इस बार देश के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्य कलाकरों की 20 प्रस्तुतियां होंगी। हर दिन होने वाले नृत्य कार्यक्रम और कलाकारों के नाम तय हो गए हैं। शेष आयोजन की तैयारी को लेकर खजुराहो नगर पंचायत के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बहुप्रतीक्षित सात दिवसीय 45वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ 20 फरवरी को होगा। इस दौरान पर्यटन नगरी की फि ज़ा शास्त्रीय नृत्य-संगीत से गुंजायमान होगी। इस समारोह की प्रस्तुतियां देखने के लिए संगीत प्रेमियों का खासा जमावड़ा रहेगा। मप्र संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल मिलकर इस समारोह को कर रहे हैं। नृत्योत्सव के कार्यक्रम अधिकारी आदेश धूरिया ने बताया कि नृत्य समारोह का आगाज ओडिसी नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी की प्रस्तुति के साथ होगा। इस नृत्य समारोह में देश के ख्याति प्राप्त नृत्यकार शिरकत कर रहे हैं।
हर दिन की शाम सजेगी शास्त्रीय नृत्यों से :
२० फरवरी : समारोह की पहली शाम उद्घाटन समारोह के बाद से नृत्य प्रस्तुतियां शुरू होंगी। पहली प्रस्तुति लिप्सा सत्पथी दिल्ली का ओडिसी नृत्य की और जयप्रभा मेनन दिल्ली मोहिनीअट्टम, मृदुस्मिता दास और साथी अपनी प्रस्तुति देंगे।
21 फरवरी : दूसरी शाम टी रेड्डी लक्ष्मी दिल्ली कुचीपुड़ी, नेहा बनर्जी चेन्नई कथक, जन्मेजय साईंबाबू और साथी दिल्ली मयूरभंज छाऊ समूह नृत्य पेश करेंगे।
२२ फरवरी : तीसरी शाम रूजुता सोमण पुणे का कथक, सुदेशना मौलिक और सुहैल भान दिल्ली कथक, भरत नाट्यम युगल, सरोजा वैद्यनाथन एवं साथी दिल्ली समूह भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी।
23 फरवरी : समारोह की चौथी शाम एस वासुदेवन दिल्ली भरतनाट्यम, शालिनी खरे एवं जी रतीश बाबू जबलपुर कथक, भरतनाट्यम युगल की प्रस्तुति होगी।
24 फरवरी : पांचवी शाम दुर्गा आर्य दिल्ली कथक, मोम गांगुली कोलकाता मोहिनी अट्टम समूह, मानव महंत एवं साथी ग्वालियर कथक समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
25 फरवरी : समारोह की छटवीं शाम राहुल आचार्य भुवनेश्वर ओडिसी, भास्वती मिश्रा एवं साथी दिल्ली कथक समूह, प्रबाल गुप्ता व अर्नव बंदोपाध्याय बेंगलोर कोलकाता कथकली एवं ओडिसी युगल नृत्य पेश करेंगे।
२६ फरवरी : समारोह के अंतिम दिन स्निग्धा वैंकटरमणी दिल्ली भरतनाट्यम, बिम्बावती देवी व साथी कोलकाता मणिपुरी समूह नृत्य, मंगला भट्ट एवं कविता द्विवेदी दिल्ली कथक एवं ओडिसी युगल नृत्य पेश करेंगी।
तैयारियां शुरू, अतिथि अभी तय नहीं :
संस्कृति विभाग ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी स्थानीय स्तर पर तैयारियों के लिए शुक्रवार को खजुराहेा में कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। खजुराहो नगर पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर मोहित बुंदश, एसपी तिलक सिंह, एसडीएम स्वप्निल बानखेड़े, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा सहित नगर पंचायत अध्यक्ष कविता राजे व सीएमओ की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर मोहित बुंदश ने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाएं अफसरों को सौंपी।

Story Loader