23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजुराहो-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में बोगियों की संख्या बढ़ी, अब 7 की जगह 16 कोचों के साथ चलेगी ट्रेन

अब जब ट्रेन में 16 कोच होंगे, तो अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे और खजुराहो की ओर पर्यटकों की आवक में भी वृद्धि होगी। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
vande bharat express

वंदे भारत एक्सप्रेस

विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (12470/69) अब पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और यात्रियों के लिए सुलभ हो गई है। रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत 16 मई से यह ट्रेन 7 की जगह 16 बोगियों के साथ संचालित होगी।

यह महत्वपूर्ण बदलाव क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा के निरंतर प्रयासों और रेलवे मंत्रालय से संवाद का परिणाम है। उन्होंने लंबे समय से खजुराहो क्षेत्र में वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई थी, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।


पर्यटन व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। हर वर्ष हजारों देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटों की सीमित संख्या के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। अब जब ट्रेन में 16 कोच होंगे, तो अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे और खजुराहो की ओर पर्यटकों की आवक में भी वृद्धि होगी। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। होटल, टैक्सी, गाइड और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे पर्यटन सीजन में यात्री संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बल मिलेगा।


सांसद बीडी शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर खजुराहो और आसपास के क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाएं लंबे समय से थीं। मेरी कोशिश थी कि खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के लिए उच्च स्तरीय और अधिकतम सुविधा वाली रेल सेवा सुनिश्चित की जाए। बोगियों की बढ़ोतरी से यह सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी क्षेत्र के विकास और परिवहन सुविधाओं में सुधार के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।


जनता में खुशी की लहर

इस खबर के फैलते ही बमीठा, खजुराहो, राजनगर, छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सांसद बीडी शर्मा के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि यह वाकई एक सकारात्मक कदम है, जो क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि साबित होगा।