छतरपुर. शहर के अंदर छोटे-बड़े मिलाकर कुल 20 पार्क हैं। इन सभी में नगर पालिका छतरपुर द्वारा 94 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। जिसमें से 18 पार्कों में कार्य पूरा हो गया है, शेष बचे दो पार्कों में निर्माण कार्य जारी है, जो अगले माह तक पूरा होने की उम्मीद है। साथ ही नगर पालिका द्वारा सभी पार्कों में आकर्षक लाइटिंग कराई जा रही है। ताकि पार्क सुंदर दिखे और रात के समय शहर की महिलाएं, बच्चे और युवतियां इसका आनंद ले सकें।
सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि शहर में मौजूद 20 में से 18 पार्कों में 94 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण करा दिया गया है। जिसमें पुरानी बाउंड्रीवॉल को तोड़कर नए निर्माण किया गया है। वहीं पार्क के अंदर और बाहर फर्सीकरण, पेवर्स, पुताई और झूलों की मरम्मत मुख्य है। शेष बचे 2 पार्कों में विभाग के उपयंत्री संबंधित ठेकेदार के माध्यम से निर्माण करा रहा रहे हैं, जो अगले माह में पूरा हो जाएगा। वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर मौजूद गुरु नानक पार्क, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क और पं. रविशंकर शुक्ल पार्क में लाइटिंग का कार्य पूरा हो गया है। शेष बचे 17 पार्कों में लाइटिंग का कार्य जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदार से कहा गया है।