
लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें दिन हुए रोमांचिक मुकाबले
नौगांव. मेला महोत्सव के दौरान राजा यादवेंद्र स्टेडियम में लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें दिन आठ टीमों के बीच चार रोमांचिक मुकाबले हुए क्रिकेट प्रेमियों ने देर शाम तक स्टेडियम में बैठकर मैचों का लुत्फ उठाया। जानकारी के अनुसार 66 वां मेला महोत्सव के दौरान राजा यादवेंद्र स्टेडियम में गुरुवार की सुबह ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच चार मैच खेले गए। पहला मैच एएस टाइगर वर्सिस ओम साईं गु्रप के बीच खेला गया, जिसमे एएस टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एएस टाइगर की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 6 विकिट खोकर 47 रन बनाकर ओम साईं गुर्प की टीम को 48 रनों का लक्ष्य दिया, जबाब में उतरी ओम साईं ग्रुप की टीम निर्धारित 6 ओवरों में पांच विकिट खोकर मात्र 36 रन ही बना पाई, इस तरह एएस टाइगर की टीम ओम साईं गु्रप की टीम से 12 रनों से विजय हुई। दूसरा मैच एससीसी क्रिकेट क्लब वर्सिस लोधी फेंस क्लब के बीच खेला गया जिसमें एससीसी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकिट खोकर 71 रन बनाए और लोधी फेंस क्लब टीम को 72 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में उतरी लोधी फेन्स क्लब की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकिट खोकर मात्र 52 रन ही बना पाई और इस तरह एससीसी क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 रनों से जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच बीडीसी सीनियर वर्सिस जिंग जोंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे बीडीसी सीनियर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकिट खोकर 69 रन बनाए। जिसपर जिंग जोंग क्रिकेट क्लब की टीम के चार खिलाडी रिटायर्ड हार्ड होकर वापस पवेलियन लोटे और निर्धारित 8 ओवरों में एक विकिट खोकर 48 रन ही बना पाई।
इस तरह बीडीसी सीनियर की टीम ने 21 रनों से जीत हासिल की। चौथा और आखरी मैच स्टार एलेवन वर्सिस एंजिल स्पोटिंग के बीच खेला गया जिसमें एंजिल स्पोटिंग की टीम को हराकर स्टार एलेविन की टीम ने जीत हासिल की। आज के मैचों में एम्पायर की भूमिका अमित चंदेल, सोनू साहू, बब्बू राजा द्वारा निभाई गई। स्कोरर की भूमिका टिंकू कश्यप व साथी देवांशु ने निभाई कोमेंट्री की भूमिका राजपाल पाल, मनोज कुशवाहा, फैजल खान, जीतेंद्र पटेरिया ने निभाई।
Published on:
27 Dec 2019 08:25 am

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
