. शहर के छोटी बाजार से पुलिस ने दो लोगों को सट्टा खिलाते हिरासत में लिया। मौके से सामग्री और नकद राशि जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस की पूछताछ और जांच में सामने आया है कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर नौ लाख रुपए का सट्टा लगाया गया था। सीएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि रविवार रात छोटी बाजार से नारू गुप्ता और मनीष पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि उन्होंने आईपीएल क्रिकेट मैच पर नौ लाख रुपए का सट्टा लगाया था। जब्त किए गए मोबाइल के मैसेज चैक किए गए जिसमें भी इसका खुलासा हुआ है।