scriptगेट मीटिंग में गरजे श्रमिक नेता | Labor leader in need of meeting meeting | Patrika News
छिंदवाड़ा

गेट मीटिंग में गरजे श्रमिक नेता

खदान मजदूर संघ द्वारा निर्णयानुसार सोमवार को कन्हान क्षेत्र की तानसी माईन में पेंच-कन्हान के अध्यक्ष सुखअमृत , महामंत्री कुंवरसिंह, उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा गेटमीटिंग कर सम्बोधित किया।

छिंदवाड़ाSep 11, 2018 / 04:55 pm

SACHIN NARNAWRE

a

गेट मीटिंग में गरजे श्रमिक नेता

विरोध: महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन
गेट मीटिंग में गरजे श्रमिक नेता
परासिया. बीएमएस महामंत्री कुंवर सिंह ने बताया कि कोयला उद्योग कामगारों की समस्याओं को लेकर खदान मजदूर संघ द्वारा लिए गए निर्णयानुसार सोमवार को कन्हान क्षेत्र की तानसी माईन में पेंच-कन्हान के अध्यक्ष सुखअमृत पारस, महामंत्री कुंवरसिंह, उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा गेटमीटिंग कर सम्बोधित किया।
पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा फि क्स टर्म इम्प्लायमेंट के लिए लाए गए अधिसूचना को तत्काल निरस्त किया जाये, अण्डरग्राउण्ड माइनों को बंद करने का निर्णय को वापस लेते हुए माइनों का आधुनिकीकरण एवं मैकेनाइजेशन किया जाए। कमर्शियल माइनिंग के मसले पर मंत्रालय में लिए गए निर्णयानुसार गठित कमेटी की बैठक बुलाकर अविलम्ब कार्रवाई की जाए। कास्ट कटिंग के नाम पर मैनपावर में की जा रही कटौती को बंद किया जाये। कोयला उद्योग में कार्यरत रिटायर कर्मचारियों को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार 20 लाख ग्रेज्युटी राशि का भुगतान किया जाये। स्टेण्डर्डारजेशन कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार सुपरवाईजरों को मिलने वाले चार्ज एलाउंस को ओटी सिलिंग परिधि से अलग किया जाये एवं ठेकेदारी कर्मचारियों को लिये गये हाईपावर कमेटी के निर्णयानुरूप कार्य के घण्टे सुनिश्चित करते हुये रिवाईस बेसिक से उनका वेतन भुगतान किया जाये।
वक्ताओं ने प्रबंधन एवं भारत सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये अपनी बात रखी एवं 11 सितम्बर को महाप्रबंधक कार्यालय पेंच क्षेत्र के सामने सुबह 11 से 2 बजे तक एवं कन्हान क्षेत्र में दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक किए जाने वाले प्रदर्शन की जानकारी दी।
इधर, मजदूर हित में जारी भूख हड़ताल समाप्त
गुढ़ी अम्बाड़ा. उपक्षेत्र अम्बाड़ा के अंतर्गत आने वाली मोहन कालरी की भूमिगत मुआरी खदान में कार्यरत मजदूरों की समस्या को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के द्वारा अनिश्चितकालीन कालीन क्रमिक भूख हड़ताल १२ दिन हुई समाप्त।
उप क्षेत्रीय प्रबंधक अम्बाड़ा कॉलरी विपिन कुमार ने दूध पिला कर समाप्त करवाया । 17 सूत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि मजदूरों को मिलने वाली बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं खदान के अंदर मिलने वाली मूलभूत सुविधा के लिए लड़ रहे श्रमिक संगठन एटक को 12 वें दिन उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार द्वारा वार्ता के लिए बुलवाया गया। जिसमें श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व वेकोलि प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित हुए।
मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर की जा रही वार्ता सफल साबित हुई एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा श्रमिक संगठन एटक की 17 सूत्री मांगों को मानते हुए जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा महत्वपूर्ण समस्या पानी की व्यवस्था को लेकर बंद ओपन कास्ट कल्याणी से 4 सौ 30 मीटर पाइप लाइन बिछाकर वेकोलि कर्मचारियों के निवास तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार, मोहन कॉलरी खान सुरक्षा अधिकारी ए के सिंह, संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के पेन्च कन्हान अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, भीम सिंह ठाकुर, जेसीसी मेम्वर अरविंद यादव , मलिक दादा , मुरारी गौतम , मोहन कालरी शाखा अध्यक्ष रमन साहू , अनिल खादीपुरे, किस्मत अली, रजनीश पाठक, महेश साहू, शेेेर खान सहित यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / गेट मीटिंग में गरजे श्रमिक नेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो