scriptRailway: सज-धजकर सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन | Railway: Kisan special train left for Howrah | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: सज-धजकर सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छिंदवाड़ाOct 29, 2020 / 11:47 am

ashish mishra

Railway: सज-धजकर सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन

Railway: सज-धजकर सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा बुधवार को छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे स्टेशन से सौंसर, इतवारी, गोंदिया होते हुए हावड़ा के लिए किसान स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। मॉडले रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से स्पेशल ट्रेन को सुबह 5 बजे नागपुर से आए मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छिंदवाड़ा के किसान एवं व्यापारियों ने स्पेशल ट्रेन में कुल 43 टन माल लादकर इतवारी, गोंदिया, खडग़पुर के लिए भेजा। बताया जाता है कि नागपुर मंडल के अधिकारियों ने छिंदवाड़ा को दस डिब्बे भरने की बात कही थी। एक डिब्बे की 23 टन क्षमता होती है। हालांकि पहली बार छिंदवाड़ा से रवाना की गई किसान स्पेशल ट्रेन में व्यापारियों एवं किसानों की दिलचस्पी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि रेलवे द्वारा जल्द ही दूसरा फेरा भी चलाया जाएगा। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से स्पेशल ट्रेन सौंसर, सावनेर, इतवारी, गोंदिया, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चापा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडग़पुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इन सभी स्टेशन पर किसान एवं व्यापारी अपना पार्सल चढ़ा और उतार सकेंगे। रेलवे द्वारा किसान स्पेशल ट्रेन में फल, सब्जी एवं जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री की ढुलाई सुगम, सुचारू, सुरक्षित व कम दामों पर किए जाने का दावा किया जा रहा है। रेलवे ने फल एवं सब्जी की ढुलाई में किसानों को 50 प्रतिशत की छूट भी दी है।
कर्मचारियों ने ट्रेन को सजाया
किसान स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर की शाम 5 बजे नागपुर से छिंदवाड़ा आई थी। इसके बाद पूरी ट्रेन को वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कैरेज एवं वैगन विनय तिवारी की निगरानी में कर्मचारियों के द्वारा सजाया गया। इसके बाद बुधवार को सुबह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, वाणिज्य निरीक्षक अजीत कुमार एवं गगवीर, राजू निरापुरे, संजय डोंगरे, जीसी सोरेन, आशीष अल्ढक, रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी सहित अन्य स्थानीय रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। ट्रेन का परिचालन लोको पायलट बंडू पाटिल एवं वीके सिंह द्वारा किया गया।
इतवारी के खडग़पुर तक चल रही थी ट्रेन
दपूमरे नागपुर मंडल द्वारा माल परिवहन के लिए इतवारी से खडग़पुर तक पहले से ही स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था। छिंदवाड़ा से इतवारी रेलमार्ग का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ने छिंदवाड़ा से हावड़ा तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया।

Home / Chhindwara / Railway: सज-धजकर सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई किसान स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो