scriptरैली निकालकर रोग मिटाने के बताए उपाए | Remedies to remove rheumatic measures | Patrika News
छिंदवाड़ा

रैली निकालकर रोग मिटाने के बताए उपाए

बच्चों का कुष्ठ परीक्षण भी किया गया।

छिंदवाड़ाJan 30, 2019 / 11:44 pm

arun garhewal

Remedies to remove rheumatic measures

रैली निकालकर रोग मिटाने के बताए उपाए

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुष्ठ संकल्प लेते हुए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. डीके खरे एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्चना कैथवास के मार्गदर्शन से कुष्ठ कर्मचारी आरिफ हुसैन डॉ रविकांत दुबे की उपस्थिति में शासकीय माध्यमिक शाला झिलमिली एवं शासकीय माध्यमिक शाला में छात्र-छात्राओं द्वारा कुष्ठ पखवाड़ा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ स्पर्श जनजागृति रैली निकालकर प्रचार-प्रसार कर गांव का भ्रमण किया। बच्चों का कुष्ठ परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर संगीता मालवी मुकेश चंद्रवंशी शीतल मर्सकोले, महेंद्र पाल, गीता देवी, कल्पना मदन सिंह चंद्रवंशी बलिराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
तामिया . कुष्ठ रोग से छुटकारा दिलाने के लिए क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपिता गांधी की पुण्यतिथि मना कर शुरू किया गया क्योंकि गांधी ने कुष्ठ रोगियों की नि:स्वार्थ सेवा की थी। बुधवार को ग्राम पंचायत बाकी में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता अभियान में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि में ग्राम सभा आयोजित कर मनाई गई। तामिया के कुष्ठ कार्यकर्ता विजय बाघमारे, एएनएम मानता, आशा कार्यकर्ता ललिता, सहयोगिनी लक्ष्मी कुमरे, उपसरपंच चमारी कवरेती, हरवंश शाह भलावी, सहायक सचिव सहपाल धुर्वे, पंच अजबसिंह, सरोज, कुसुम कुमरे, ललिता भलावी एवं ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया।

Home / Chhindwara / रैली निकालकर रोग मिटाने के बताए उपाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो