scriptकक्षा बारहवीं की शेष रही गई होगी…टाइम टेबल जारी, जानें स्थिति | There will have been a balance of class XII ... Time table released | Patrika News
छिंदवाड़ा

कक्षा बारहवीं की शेष रही गई होगी…टाइम टेबल जारी, जानें स्थिति

कक्षा 12वीं के नियमित-स्वाध्यायी परीक्षाएं 9 से 15 जून तक होगी, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी यही तारीख निर्धारित

छिंदवाड़ाMay 27, 2020 / 01:24 pm

Dinesh Sahu

education: अब स्थानीय परीक्षाएं भी होगी बोर्ड पैटर्न पर आधारित, जानें वजह

education: अब स्थानीय परीक्षाएं भी होगी बोर्ड पैटर्न पर आधारित, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ शैक्षणिक सत्र 2019-20 के कक्षा बारहवीं अंतर्गत नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की शेष रही गए विषयों की परीक्षा 9 से 15 जून तक तक आयोजित की जाएगी। इसी तारीखों में दिव्यांग परीक्षार्थियों के भी पेपर लिए जाएंगे। लेकिन इनके लिए समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि परीक्षाएं दो शिफ्टों में होगी, जिसमें एक पेपर सुबह 9 से 12 तथा दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे लिए जाएंगे। साथ ही डीइओ ने बताया कि पालक बच्चों को परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराएंगे, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, नाक, मुंह पर मॉस्क या कपड़ा लगाना आदि निर्देशों का पालन शामिल होगा।

इन विषयों की होगी परीक्षाएं –


सामान्य परीक्षार्थियों के संदर्भ में –


डीइओ चौरगढ़े ने बताया कि 9 जून को हायर मेथेमेटिक्स तथा भूगोल, 10 जून बुक कीपिंग एंड एकाउन्टेन्सी तथा क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर एवं प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 11 जून को बायलॉजी और अर्थशास्त्र, 12 जून को व्यवसायिक अर्थशास्त्र और एनिमल हस्बेण्ड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्रीफार्म एंड फिशरीज, 13 जून राजनीति शास्त्र एवं शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन और व्दितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 15 जून को रसायन शास्त्र एवं विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास और तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स की परीक्षायें आयोजित की गई हैं। बायो टेक्नोलॉजी, शारीरिक शिक्षा और नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के 9 विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी।

दिव्यांग विद्यार्थियों के संदर्भ में –

9 जून को हायर मेथेमेटिक्स और भूगोल, 10 जून को बुक कीपिंग एंड एकाउन्टेन्सी और क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर, 11 जून को बायलॉजी और अर्थशास्त्र, 12 जून को व्यवसायिक अर्थशास्त्र और एनिमल हस्बेण्ड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्रीफार्म एंड फिशरीज, 13 जून को राजनीति शास्त्र, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन और शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य तथा 15 जून को रसायन शास्त्र, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग और इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप फाउन्डेशन कोर्स की परीक्षाएं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो