scriptबाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, बाल-बाल बचे | Two youths fell into the river along with their bike, narrowly escaped | Patrika News
छिंदवाड़ा

बाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, बाल-बाल बचे

उमरेठ के पास लवनिया घाट पुल पर एक बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई । बाइक पर दो युवक सवार थे। जो पानी से बाहर आ गए। होली के दिन सोमवार को नवेगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम माचीघाट निवासी दो युवक बाइक से जा रहे थे । इस दौरान बाइक लवनिया पुल से नीचे गिर गई। बाद में दोनों युवक सुरक्षित बाहर आ गए।बाइक को भी निकाल लिया गया।

छिंदवाड़ाMar 28, 2024 / 07:40 pm

Rahul sharma

bike.jpg

Two youths fell into the river along with their bike, narrowly escaped

छिंदवाड़ा/परासिया. उमरेठ के पास लवनिया घाट पुल पर एक बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई । बाइक पर दो युवक सवार थे। जो पानी से बाहर आ गए। होली के दिन सोमवार को नवेगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम माचीघाट निवासी दो युवक बाइक से जा रहे थे । इस दौरान बाइक लवनिया पुल से नीचे गिर गई। बाद में दोनों युवक सुरक्षित बाहर आ गए।बाइक को भी निकाल लिया गया। उमरेठ पुलिस ने युवकों को हिदायत देकर जाने दिया। चुनाव को देखते हुए पुलिस अपराधी व शरारती तत्वों पर नजर रख रही है। एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में बडकुही चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने 24 मार्च को हुसैन खान निवासी भाजीपानी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। इस पर थाना चांदामेटा में आम्र्स एक्ट ,थाना उमरेठ में आबकारी का प्रकरण पंजीबद्ध है । कार्रवाई करते वाली टीम में चौकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सैयाम,आरक्षक प्रदीप बघेल,अनुज शर्मा भी शामिल थे। सुआम डोबरीढ़ाना के जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची । शव को फ ंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान मणिलाल(१९) पिता प्रेमलाल भारती निवासी सुआम के रूप में हुई। मामले की जांच एएसआई रमन सिंह पंद्रे कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Home / Chhindwara / बाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, बाल-बाल बचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो