scriptYouth festival: कॉलेज छात्राओं की प्रतिभा देख निर्णायक रह गए दंग, रंगोली तो किसी ने पोस्टर निर्माण | Youth festival: The judges were stunned to see the talent of the girls | Patrika News
छिंदवाड़ा

Youth festival: कॉलेज छात्राओं की प्रतिभा देख निर्णायक रह गए दंग, रंगोली तो किसी ने पोस्टर निर्माण

विधाओं के पश्चात पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

छिंदवाड़ाJan 20, 2024 / 12:44 pm

ashish mishra

Youth festival: कॉलेज छात्राओं की प्रतिभा देख निर्णायक रह गए दंग, रंगोली तो किसी ने पोस्टर निर्माण

Youth festival: कॉलेज छात्राओं की प्रतिभा देख निर्णायक रह गए दंग, रंगोली तो किसी ने पोस्टर निर्माण

छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन शुक्रवार को रूपांकन पक्ष की विधाओं के पश्चात पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। अंतिम दिन प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायकों को आकर्षित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। कहा कि जीवन में संघर्ष के क्षण भावी चिंता निवारण के कारक होते हैं। ऐसे आयोजनों से निर्मित स्वर्णिम स्मृतियां जीवनभर प्रेरणा का आधार बनती हैं। कुलपति डॉ. लीला भलावी ने कहा कि आजादी के दीवानों को इतिहास के पृष्ठों से निकालकर उनके बलिदान के सबकों को जन जन तक पहुंचाएं। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि छात्र युवा उत्सव के जरिए अपनी अंतर्निहित प्रतिभा को निखारकर जीवन की चुनौतियों का सामना करें। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीचंद ने विजेता प्रतिभागियों को ग्वालियर में होने वाले आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व पूरी तैयारी से करने पर जोर दिया। जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई ने कहा कि छात्र अगर एक हाथ में किताब और दूसरे हाथ में मार्गदर्शक शिक्षक का साथ रखेंगे, तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जेके वाहने, युवा भाजपा नेता अंकुर शुक्ला, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अर्चना मैथ्यू ने भी संबोधित किया। युवा उत्सव में डॉ. टीकमणि पटवारी, डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना भार्गव, डॉ. अमर सिंह, डॉ. विजय कलमधार, खेल अधिकारी डॉ. सुशील पटवा सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा। समारोह में युवा नेता मयूर पटेल, शिवा सरसवार, तरुन सोनी और इंद्रजीत पटेल की गरिमामई उपस्थिति रही।
यह रहे परिणाम
रूपांकन पक्ष में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बालाघाट, द्वितीय छिंदवाड़ा, तृतीय सिवनी रहा। वहीं पोस्टर निर्माण में प्रथम बालाघाट, द्वितीय छिंदवाड़ा एवं तृतीय सिवनी रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सिवनी, द्वितीय बालाघाट, तृतीय छिंदवाड़ा रहा। वहं कोलाज निर्माण में प्रथम सिवनी, द्वितीय छिंदवाड़ा, तृतीय बालाघाट रहा। क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान पर सिवनी, द्वितीय छिंदवाड़ा, तृतीय बालाघाट रहा। वहीं कार्टूनिंग प्रतियोगिता में प्रथम छिंदवाड़ा, द्वितीय सिवनी एवं तृतीय स्थान पर बालाघाट रहा।

Hindi News/ Chhindwara / Youth festival: कॉलेज छात्राओं की प्रतिभा देख निर्णायक रह गए दंग, रंगोली तो किसी ने पोस्टर निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो