22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलोंं में शिक्षकों के 2 हजार 330 पद खाली

जिले के अनेक सरकारी विद्यालय ऐसे हैं जिनमें व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Oct 19, 2016

photo

जिले के अनेक सरकारी विद्यालय ऐसे हैं जिनमें व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने शिक्षकों के पद भरने के प्रयास किए लेकिन स्थिति शिक्षा विभाग के अनुकूल नजर नहीं आ रही है। अकेले चूरू जिले की बात करें तो व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक और अध्यापकों के कुल 1377 पद जिले में रिक्त चल रहे हैं। सरकार ने काउंसलिंग और डीपीसी से स्कूलों में पद तो भरे लेकिन इसके कारण पीछे से स्कूलें खाली होती चली गई। जिले में 236 सैकण्डरी और 236 सीनियर सैकण्डरी सहित कुल 472 स्कूल हैं। जिले की स्कूलों में सभी श्रेणियों के रिक्त पदों की बात करें तो स्वीकृत कुल 8 हजार 886 पदों में से 2 हजार 330 पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। जिले की स्कूलों में सहायक कर्मचारियों का भी टोटा है। स्वीकृत 828 पदों में से 524 पद रिक्त काफी समय से चल रहे हैं। ऐसे में स्कूलों की व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई है।

जिले में रिक्त पदों की स्थिति

पद स्वीकृत रिक्त
प्रधानाचार्य 236 10
प्रधानाध्यापक 236 61
व्याख्याता 1310 386
वरिष्ठ अध्यापक 2478 669 अध्यापक 2561 322
शाशि द्वितीय श्रेणी 110 12
शाशि तृतीय श्रेणी 351 23

पुस्तकालय अ. द्वि. श्रेणी 41 22
पुस्तकालय .अ तृ. श्रेणी 79 29 लिपिक ग्रेड प्रथम 177 54
लिपिक ग्रेड द्वितीय 479 218
सहा.कर्मचारी 828 524

करीब 15 सौ तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद हो जाएंगे खाली

सरकार ने तृतीय से द्वितीय श्रेणी की डीपीसी की तैयारी कर ली है। ऐसे में जिले में करीब 15 सौ तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की कमी स्कूलों को खल सकती है। यह कमी नई भर्ती के बाद ही पूरी हो पाएगी। इसके लिए सरकार विचार कर रही है। इतने पद खाली होने से एक बार फिर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नजर आएगी। जिले में व्याख्याता के 386 और वरिष्ठ अध्यापक के 669 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा अध्यापक के कुल 322 पद रिक्त हैं। स्कूलों में फिलहाल 924 व्याख्याता, 1809 वरिष्ठ अध्यापक और 2239 अध्यापक कार्यरत है।

दीपावली तक अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों को लगाने की योजना है। व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापकों को स्कूलों में लगा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
महावीरसिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक

ये भी पढ़ें

image