
bidasar churu
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले शुक्रवार को जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के आगे विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने धरना दिया। धरने के सम्बोधित करते हुए सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कहा कि सरकारों की हठधर्मिता का कारण किसानों को उपज का मोल नहीं मिल रहा है। ऊपर से बिजली कनेक्शन व बिलों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बीमा कम्पनियां मुआवजा नहीं दी रही हैं लेकिन सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जब तक किसान अपने हक के लिए आंदोलन नहीं करेगा तब तक उसे अपना हक नहीं मिलेगा।
भाजपा-कांग्रेस दोनों किसानों को बर्बाद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कमेटियों का गठन कर किसान सभा के सदस्य बनाए। कमेटियों के माध्यम सें किसान अपनी मांग उठाते रहे। जिला संयुक्त मंत्री निर्मल प्रजापत ने कहा कि किसानों के बिजली के बिल पुरानी रेट से आए या नई रेट से बिल पुरानी रेट से ही भरना है। समर्थन मूल्य के लिए उन्होंने कहा कि भाव की समस्या पूरे देश की है। समर्थन मूल्य के लिए किसानों को एकजुट होकर लड़ाई लडऩी होगी।
उमराव सिंह सारण, हनुमान दुसाद, जयराम टांडी, धर्मपाल गोदारा, मांगीलाल, हनुमान शर्मा आदि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन भंवरलाल लेघा ने किया। धरने के बाद किसान नेताओं का प्रतिनिधि मंडल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार कस्वां व सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
