
city council churu
नगर परिषद की ओर से बुधवार को शहर के ताजूशाह तकिये के पास हल्के विरोध के बीच अतिक्रमण पर जेसीबी का पंजा चला। प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में पांच से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। नगर परिषद आयुक्त प्रमोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि ताजूशाह के तकिये के पास नगर परिषद की भूमि है। जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था।
अतिक्रमियों को कईबार समझाइश के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर बुधवार सुबह नगर प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो कुछ अतिक्रमियों ने स्वयं ही सामान उठाकर चलते बने। नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में नगर परिषद की भूमि पर जहां भी अतिक्रमण है। उसे नियमों व प्रक्रिया के अनुसार हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और देर शाम तक चलती रही। इस दौरान एसडीएम राकेशकुमार, सदर पुलिस थाना के एएसआई ईश्वरसिंह मय पुलिस जाब्ता तैनात थे।
Published on:
21 Jun 2017 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
