scriptWeather Alert : घने कोहरे की जद में राजस्थान, 31 दिसंबर को इन जिलों में होगी बारिश, IMD की भविष्यवाणी | Weather Alert : rain in 2 districts on 31st december, imd alert for fog and rain, imd forecast | Patrika News
चुरू

Weather Alert : घने कोहरे की जद में राजस्थान, 31 दिसंबर को इन जिलों में होगी बारिश, IMD की भविष्यवाणी

Weather Alert : प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने आम जनता को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार अल सुबह भी भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू और पाली में घना कोहरा छाया रहा। विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

चुरूDec 29, 2023 / 11:00 am

Rakesh Mishra

fog_and_rain_alert.jpg
Weather Alert : प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने आम जनता को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार अल सुबह भी भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू और पाली में घना कोहरा छाया रहा। विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं चूरू जिले में लोगों की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने लोगों को धूजणी छूटा दी। वाहन दिन में लाइट जलाकर चले। कोहरे के कारण ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। लोगों ने अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन किया। सुबह करीब दस बजे के बाद कोहरा छंटा व धूप निकली तो लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग के मुताबिक पारे में भी लगातार उतार-चढ़ाव रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दो दिनों में आसमान में हल्की बादलवाही रहेगी। वहीं दिसम्बर के अंत में मावठ की बारिश होने के आसार है।
वहीं तारानगर क्षेत्र में गुरुवार को सुबह करीब 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई वंही कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई। कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर अपने वाहन चलाने पड़े। कोहरे के कारण क्षेत्र में सर्दी का असर काफी तेज रहा। लोगों ने अलाव पर हाथ सेककर व गर्म कपड़ों में लिपटकर सर्दी से बचाव किया।
यह भी पढ़ें

IMD की भविष्यवाणी, साल के आखिरी दिन इन 4 जिलों में होगी बारिश, राजस्थान में घने कोहरे का ALERT

12 बजे के बाद धूप खिलने के बाद कोहरा छंट गया, जिससे सर्दी का असर कुछ कम हुआ लेकिन शाम को वापिस सर्दी तेज हो गई। सादुलपुर में क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से मौसम के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। शीत लहर के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। गुरुवार को इलाका घने कोहरे की जद में रहा। हालात यह थे कि विजिबिलिटी बहुत कम थी। वाहन सरकते हुए से चलते नजर आए। इस कोहरे के साथ ही वातावरण में नमी भी बढ़ गई है।

Hindi News/ Churu / Weather Alert : घने कोहरे की जद में राजस्थान, 31 दिसंबर को इन जिलों में होगी बारिश, IMD की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो