18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Churu News : बच्चों के खेलने को लेकर दो परिवारों में चले चाकू, 9 लोग घायल

पुलिस ने चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामलें दर्ज करवाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthan police jeep

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo- Patrika

Rajasthan News : बीदासर. कस्बे के वार्ड 35 में गुरूवार रात बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक दूसरे पर चाकू से वार किए। मारपीट में नौ जने घायल हो गए। इनमें से आठ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर किया गया है। पुलिस ने चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामलें दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार झगड़े के बाद सरीफ सांई, फिरोज सांई, अयूब छींपा व अजरूदीन छींपा को शांतिभंग करने के आरोप में गिरतार कर किया गया।

वहीं आरीफ ब्यापारी ने पर्चा बयान से मामला दर्ज करवाया कि रात 11.45 बजे उसका छोटा बच्चा अदनान सलीम नागौरी के घर के पास खेल रहा था। अयूब छींपा के परिवार के लोगों ने उससे मारपीट की। वह समझाने के लिए घर गया तो अयूब का साला व ससुर दोनों लोहे के पाइप लेकर वहां आ गए। लेकिन आसपास के लोगों ने मामला शांत कर दिया। इसके बाद अयूब व अन्य लोग हाथों में छुरी व चाकू लेकर आए ओर उस पर वार कर दिया। छुड़वाते वक्त खलील सांई, मोहमद सोहिल व परिवार के अन्य लोगों के भी चोट लगी।

वही दूसरे पक्ष की ओर से साहिना छींपा ने मामला दर्ज करवाया कि अदनान व तारिफ उसके घर पर पत्थर मार रहे थे। उसने दोनों को वहां से भगा दिया। थोड़ी देर बाद तीन जीपों में भरकर 60 से 70 व्यक्ति वहां आए। जिसमें खलील, चांद, फिरोज, शाहरूख, लाला सांई, चौधरी ब्यापारी उसके तीन भाई, मुनान, साजिद, मोहमद सोहेल, खलीफ की मां रजिया सांई आदि थे। इन लोगों ने घर में घुसकर सभी से मारपीट की। घर के अंदर खड़ी बाइक को तोड़ दिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।