छात्राओं के नृत्य से माहौल हुआ मस्तछात्राओं ने नेचर डांस, बैले डांस, सूफी डांस आदि विभिन्न थीम्स के गानों पर नृत्य कर पूरे माहौल को मस्ती से भर दिया और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही छात्राओं ने नेचर डांस, बैले डांस, सूफी डांस आदि विभिन्न थीम्स के गानों पर जमकर ठुमके लगाए और साथ ही खूब हुटिंग भी की।
कार्यक्रम में फैशन शो भी आयोजित किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के पहनावे में सजी हुई छात्राओं ने अनेकता में एकता भारत की विशेषता को मंच पर साकार किया।