28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल स्टेट मार्केट में बेंगलूरू टॉप पर

जहां एक तरफ देश में मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुडगाँव, गाजियाबाद, फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहरों की संपदा प्रॉपर्टी मांग कमजोर पड़ती नजर आ रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Jun 02, 2015

bangalore

bangalore

बेंगलूरू। जहां एक तरफ देश में
मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुडगाँव, गाजियाबाद, फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहरों की संपदा
प्रॉपर्टी मांग कमजोर पड़ती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर साउथ इंडिया के शहरों की
चमक बढ़ रही है। साउथ इंडिया में इस समय प्रॉपुर्टी की मांग तेजी से बढ़ी है।


प्रोप इक्विटी ने अपनी रिपोर्ट में जिन दस प्रमुख भारतीय शहरों का आकलन
संपदा प्रॉपर्टी के व्यवसाय की दृष्टि से किया है, उसके मुताबिक मुंबई आठवें स्थान
पर है, जबकि 2009 में मुंबई पहले स्थान पर थी। वहीं बेंगलूरू छह पायदानों की छलांग
लगाकर पहले स्थान पर आ गया है। 2009 में बेंगलूरू छठे स्थान पर था।

ृनोएडा
का वर्ष 2009 में चौथा स्थान था, लेकिन अब यह देश के प्रमुख दस शहरों की सूची सेे
ही बाहर हो गया है। गुडगांव तीन स्थान गिरकर सातवें से दसवें स्थान पर आ गया है।
गाजियाबाद बारहवें स्थान पर आ गया है जो पहले 11वें स्थान पर था तथा ग्रेटर नोएडा
तथा फरीदाबाद ने अपनी तेरहवीं व चौदहवीं स्थिति को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें

image