
अभिनेता अजीत ने शूटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग
कोयम्बत्तूर. तमिल फिल्म अभिनेता अजीत कुमार ने बुधवार को यहां आयोजित State level Shooting competition शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। कोयम्बत्तूर रायफल एसोसिएशन के तत्वावधान में Coimbatore आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चौथे दिन अभिनेता अजीत ने चेन्नई रायफल क्लब की ओर से १० मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भाग लिया।
रविवार को शुरू हुई प्रतियोगिता २ अगस्त तक चलेगी। अजीत के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में उनके प्रशंसक भी एक झलक पानेे लिए आयोजन स्थल पर जुट गए। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा कारणों से किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया।
अगले सप्ताह ही अजीत की नई फिल्म रिलीज होगी। अजीत इससे पहले कार रेसिंग और एयर मॉडलिंग में रूचि के कारण भी चर्चा में रहे हैं। चेन्नई के एक अभियांत्रिकी संस्थान ने हाल ही में अजीत को हेलीकॉप्टर टेस्ट पायलट और यूएवी सिस्टम सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है।
Published on:
01 Aug 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
