
अभिनेता रवि व परिजनों को किया क्वारंटाइन
कोयम्बत्तूर. तमिलनाडु में सिने अभिनेताओं के प्रति आम लोगों का आकर्षण जग जाहिर है पर बात कोरोना वायरस के खतरे की है तो लोग भूल जाते है कि जिसकी शिकायत कर रहे हैं वह अभिनेता है। कोटगिरि के लोगों ने ऐसा ही किया। यहां फिल्म अभिनेता राधारवि का बंगला है। वे कभी कभार ही यहां आते हैं।
लेकिन लॉकडाउन में जब आवागमन बंद है। जिले की सीमा सील हैं। कोटगिरि के लोगों ने अचानक राधारवि के बंगले में चहल-पहल देखी और जिला प्रशासन से शिकायत कर दी। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम राधारवि के बंगले पर पहुंची। वहां वास्तव में रवि परिवार के साथ मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राधा रवि के परिवार को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए। अभिनेता का कोटगिरी के पास कलहट्टी क्षेत्र में बंगला है। बताया गया कि वह आठ रिश्तेदारों के साथ 10 मई को नीलगिरि पहुंचे थे। जबकि दूसरे जिलों और राज्यों के लोगों को नीलगिरि में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसकी भनक क्षेत्र के लोगों को लगी तो तत्काल प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई। प्रशासन की टीम ने बंगले पर पहुंच कर राधा रवि से जांच कराने को कहा। वे तैयार हो गए, हांलाकि जांच में सभी ठीक बताए गए हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें और उनके परिवार को 14 दिन के लिए एकांत में रहने और घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए है। इनके बंगले पर क्वारंटाइन का स्टिकर लगाया गया है। निगरानी के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
Updated on:
14 May 2020 02:29 pm
Published on:
14 May 2020 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
