
कोट्टई संगमेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव आज,कोट्टई संगमेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव आज
कोयम्बत्तूर. शहर के प्राचीन कोट्टई संगमेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर विशेष पूजा व अनुष्ठान होंगे। भक्तों की भारी भीड़ के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शनिवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक इलाके की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अविनाशी रोड ओल्ड ब्रिज और ब्रूबॉड रोड से आने वाले भारी वाहनों को त्रिची रोड पर आने के लिए गुडशेड रोड- बिग बाजार रोड जंक्शन से बांयी ओर मुडना होगा। इसी तरह क्लासिक टॉवर जंक्शन पर वल्नाकुलम बाईपास मार्ग पर दाहिने मुड़ेंगे और उक्कडम रोड पर जा सकेंगे। त्रिची रोड से उक्कडम की ओर आने वाले भारी वाहनों को वांकुलम बाईपास रोड पर सुंगम जंक्शन पर छोड़ देना चाहिए।मरकडाई और एनएच रोड से आने वाले भारी मोटर वाहन टाउनहॉल हो कर उक्कडम रोड हो कर जाते हैं। उन्हें फाइव कॉर्नर, लंका कॉर्नर हो कर आना होगा। क्लासिक टॉवर जंक्शन पर पहुंचने के लिए उन्हें वल्कनकुलम बाईपास पर दाहिनी ओर से उक्कडम रोड पर आना होगा।यातायात पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की उम्मीद की है।
Published on:
08 Feb 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
