
धार्मिक बाल संस्कारशाला शुरू
मदुरै. सर्व समाज के बालक- बालिकाओं के लिए धार्मिक बाल संस्कार शाला रामदेव भवन में शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र से हुई।
प्रथम सत्र की शुरुआत में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के गायत्री चेतना केंद्र प्रमुख पल्लवी बाजारे ने संत राजाराम एव संत कृपाराम महाराज की प्रेरणा से प्रत्येक रविवार को बालसंस्कार शाला शुरू करने का संकल्प किया था। बाल संस्कारशाला में 80 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया बच्चों को बाल संस्कार शाला में बड़ों का सम्मान, करना माता-पिता गुरुजनों को सम्मान करना,धर्म, आत्म रक्षा, नैतिक, बौद्धिक, संस्कारित ज्ञान की बातें बताई। आसन, प्राणायाम, खेलकूद, बच्चों योग से तंदुरस्त रहने के टिप्स, खेलकूद से होने वाले लाभों की जानकारी दी। संस्कार दिए गए। संचालन गायत्री परिवार की बाजारेने किया गया। संस्कार शाला में समाज की महिलाएं और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र से हुई।
सर्व समाज के बालक- बालिकाओं के लिए धार्मिक बाल संस्कार शाला रामदेव भवन में शुरू हुई।
Published on:
06 Aug 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
