15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन संतों का चातुर्मास सेलम में

जैन संतों हितेशचंद्र विजय दिव्यचंद्र विजय का वर्ष 2020 चातुर्मास सेलम में होगा। आदेश्वर जैन संघ सेलम के आग्रह को स्वीकारते हुए जैन संतों (बंधुबेलड़ी) ने चातुर्मास की सहमति दे दी है। सेलम में बुधवार को चातुर्मास उद्घोषणा समारोह में संत संघ ने घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification
जैन संतों का चातुर्मास सेलम में

जैन संतों का चातुर्मास सेलम में

सेलम. जैन संतों हितेशचंद्र विजय दिव्यचंद्र विजय का वर्ष 2020 चातुर्मास सेलम में होगा। आदेश्वर जैन संघ सेलम के आग्रह को स्वीकारते हुए जैन संतों (बंधुबेलड़ी) ने चातुर्मास की सहमति दे दी है। सेलम में बुधवार को चातुर्मास उद्घोषणा समारोह में संत संघ ने घोषणा की। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी, मनोहरलाल जैन, बाबुलाल जैन, चम्पालाल जैन, तेजराज जैन, रमेश जैन सहित श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे। पूर्व में जैन संतों का चातुर्मास मदुरै में प्रस्तावित था।
जान है तो जहान है
धर्मसभा को संबोधित करते हुए जैन संत हितेशचंद्र विजय ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से सम्पूर्ण राष्ट्र चिंतित है। स्वयं की सुरक्षा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जान है तो जहान है। यह विषम परिस्थिति परस्पर सहयोग व राष्ट्र हित में कदम उठाना होगा। मुनि ने कहा कि यह वर्ष मानसिक और आर्थिक पीड़ा लेकर आया है। इससे डरना नहीं है बल्कि लडऩा है और परिवार की सुरक्षा करना है। हमारा थोड़ा सा संयम हमें प्रगति की राह पर ले जाएगा। उल्लेखनीय है कि बन्धुबेलड़ी का इस वर्ष का चातुर्मास मदुराई में होना था। परन्तु देशव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए बंधुबेलड़ी ने सेलम संघ में चातुर्मास करने का निर्णय किया।