26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ाया सम्पति कर और स्वेज का ठेका रद्द करे सरकार

शहर में सम्पति कर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और पेयजल की व्यवस्था विदेशी कम्पनी को सौंपने के विरोध में माकपा ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CPIM to hold one day bandh

बढ़ाया सम्पति कर और स्वेज का ठेका रद्द करे सरकार

कोयम्बत्तूर. शहर में सम्पति कर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और पेयजल की व्यवस्था विदेशी कम्पनी को सौंपने के विरोध में माकपा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को माकपा सांसद पी आर नटराजन व पदाधिकारियों ने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ाए हुए सम्पति कर को निगम को तत्काल वापस लेना चाहिए। ये आम जनता पर बोझ है।इसके विरोध में आम जनता , व्यापारी और सभी राजनीतिक दलों के साथ शहर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पेयजल की व्यवस्था विदेशी कम्पनी को सौंपना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि निगम को अपने ही कर्मचारियों की क्षमता पर भरोसा नहीं है। पानी जैसी व्यवस्था यदि सरकार विदेशी कम्पनी स्वेज के हवाले कर रही है तो भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्वेज कम्पनी करोड़ों रुपए दे कर ठेका लिया है तो जाहिर है कि वह अरबों रूपए पानी के रूप में वसूलेगी , जबकि पानी प्रकृत्ति प्रदत्त है। कम्पनी कुछ इलाकों में ही तो नई पाइप लाइन बिछा रही है ,जबकि बाकी व्यवस्था तो राज्य सरकार की ही है। महज घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था विदेशी कम्पनी को सौंप देना घातक है।भविष्य में इसके परिणाम जनता को भुगतने पड़ेंगे।उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल दोगुने किए सम्पति कर को कम करने और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का ठेका रद्द करने की मांग की है। नटराजन ने ज्ञापन में बताया कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो बड़े पैमाने पर शहर में आंदोलन किया जाएगा।