5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक का शव झील में मिला, हत्या की आशंका

वालमकुलम झील में मिले एक युवक के शव को परिजनों ने लेने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज करे।

2 min read
Google source verification
युवक का शव झील में मिला, हत्या की आशंका

युवक का शव झील में मिला, हत्या की आशंका

कोयम्बत्तूर. वालमकुलम झील walemkulam lake में मिले एक युवक के शव को परिजनों ने लेने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज करे।
सूत्रों ने बताया कि सवुरिपालयम निवासी संजीवी (23) का शव सोमवार सुबह ukkadam उक्कडम के पास झील में तैरता मिला था।
सुबह झील किनारे घूमने आए लोगों की नजर शव पर पड़ी को उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर की। युवक की शिनाख्त संजीवी के रुप में हुई थी वह 21 सितम्बर से लापता था।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखीथी। यह खबर जब संजीवी के माता पिता और परिजनों को मिली तो वे उक्कडम और बाद में अस्पताल में पहुंच गए।युवक के पिता गोविन्दराज ने पुलिस को बताया कि यह हत्या का मामला है।
संजीवी एक साल पहले एक निजी कम्पनी में काम करता था। उसी दौरान वह सड़क हादसे में घायल हो गया। तब उसने कम्पनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि काम के भारी दबाव के कारण हादसा हुआ था। इसके बाद वह काम पर नहीं गया। २०सितम्बर को संजीवी अपनी मां के साथ कम्पनी में गया और काम पर रखने की मांग की, लेकिन प्रबंधन ने मिलने से भी इनकार कर दिया।
बाद में संजीवी ने मां को यह कहते हुए घर भेज दिया कि थोड़ी देर में वह भी आ रहा है।
लेकिन देर रात और अगले दिन भी उसका कोई पता नहीं लगा। मोबाइल से भी सम्पर्क नहीं होने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।सोमवार को उसका शव झील में मिला तो परिजनों का आक्रोष फूट पड़ा। उनका आरोप था कि संजीवी की हत्या की गईहै। पुलिस जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं करती वे शव को नहीं लेंगे।
इधर पुलिस परिजनों की समझाइश में जुटी रही। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करें।देरशाम तक समझाइश का दौर जारी था।