
मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर होगा दुबारा पोस्टमार्टम का फैसला
कोयम्बत्तूर. मार्टिन ग्रुप के कैशियर पलनीस्वामी की संदिग्धावस्था में मौत के मामले में जरूरत पडऩे पर उनके शव का दुबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। न्यायिक मजिस्ट्रेट रामदास को शव के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है।
इस प्रकरण की बुधवार को अदालत में हुई सुनवाईमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. नागराजन ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया। रामदास शव के निरीक्षण के बाद सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपेगे। यह रिपोर्टकरमडाई पुलिस थाने के जांच अधिकारी को भी भेजी जाएंगी।
रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि पलनीस्वामी के शव का दुबारा पोस्टमार्टम की जरुरत है या नहीं। पलनीस्वामी के बेटे रोबिन ने राजकीय अस्पताल में हुए अपने पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को झूठा बताया था और दुबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है दो मई को पलनीस्वामी का शव करमडाई में एक तालाब में मिला था। पुलिस ने संदिग्धावस्था में मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों का आरोप था कि पिछले दिनों मार्टिन ग्रुप के २२ ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों के दौरान अधिकारियों ने पलनीस्वामी से पूछताछ की और उन्हें प्रताडि़त किया।उन्होंने आयकर अधिकारियों पर मामला दर्जकरने की मांग की। इस पर पुलिस ने चार मई को आयकर अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्जकर ली। घटनाक्रम की शुरुआत ३० अप्रेल को हुई थी जब आयकरविभाग की टीम कोयम्बत्तूर में २५ साल से मार्टिन ग्रुप में कैशियर का काम कर रहे पलनीस्वामी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। दो मई को जब उन्हें छोड़ा गया तो उनके हाथ पर जख्म थे। आयकर अधिकारियों का कहना था कि जख्म उसने खुद किए थे।जबकि परिजनों का आरोप था कि आयकर अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान प्रताडि़त किया। पलनीस्वामी के पुत्र रोबिन कुमार ने बताया कि दो मई की सुबह वे कार्यालय जाने की कह कर निकले थे।बाद में खबर मिली की करमडाई के तालाब में उनका शव मिला है।जबकि कोयम्बत्तूर से करमडाई३५ किलोमीटर दूर है।रोबिन का आरोप है कि उसके पिता की मौत आत्महत्या नहीं है। इसके कुछ दिन बाद पलनीस्वामी की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस महानिरीक्षक को दिए ज्ञापन दिया ।
उन्होंने आरोप लगाया कि मार्टिन ग्रुप के ही कुछ कर्मचारियों ने पलनीस्वामी की हत्या करने की धमकी दी थी। उनका आरोप था कि लॉटरी किंग मार्टिन ,उसके परिजन व सहकर्मीही पलनीस्वामी की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
Published on:
23 May 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
