21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के कुम्भाभिषेक में उमड़े श्रद्धाल

लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के कुम्भाभिषेक में उमड़े श्रद्धाल

less than 1 minute read
Google source verification
लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के कुम्भाभिषेक में उमड़े श्रद्धाल

लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के कुम्भाभिषेक में उमड़े श्रद्धाल

कोयम्बत्तूर. शहर की ओपनकारा स्ट्र्रीट स्थित लक्ष्मी नरसिंहा मंदिर कुम्भाभिषेक कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।सुबह सात बजे से ही मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की लम्बी कतारें उक्कडम तक लगी रही। भारी भीड़ को देखते हुए ओपनकारा स्ट्रीट में यातायात का प्रवेश निषेध कर दिया गया था।सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर का पिछले दिनों जीर्णोद्धार हुआ था। बुधवार को मंदिर का कुम्भाभिषेक किया गया। हांलाकि मंगलवार से ही यज्ञ-हवन और अन्य अनुष्ठानों को सिलसिला शुरू हो गया था।नगर निकाय मंत्री एस पी वेलुमणि ने अभिषेक में भाग लिया। सुबह से अपरान्ह तक दर्शनार्थियों की कतारें लगी रही।पुलिस प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए ओपनकारा स्ट्रीट में यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया था। मदुरै. नगर निगम के जोन कार्यालय में बुधवार को जन समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। सुबह 10.30 से 12 बजे तक आयुक्त विशाखान ने जनता की समस्याएं सुनी। लोगों ने पेयजल, सीवर, हाउसिंग टैक्स, स्ट्रीट लाइटिंग, संपत्ति कर ,नाम परिवर्तन की समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया। आयुक्त ने एक सप्ताह में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।