
ठेकेदार सुसाइड नोट में लिखा पत्नी पवित्र है, मौत का जिम्मेदार खुद हूं
कोयम्बत्तूर. शहर के बाहरी इलाके कण्णम्पालयम में एक शख्स ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विजयकुमार 55 ड्राईवर के तौर पर कार्यरत था। शुक्रवार रात को विजयकुमार और उसकी पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। पत्नी से तकरार के दौरान विजयकुमार घर छोड़कर रातों रात बाहर आया। अवसाद में आकर उसने सूलूर के कण्णम्पायलम इलाके में एक पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सूलूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बसों की भिड़ंत, एक की मौत, 39 घायल
कोयम्बत्तूर. चेन्नई से कोयम्बत्तूर की ओर आने वाली निजी बस 40 यात्रियों को लेकर आ रही थी। उस वक्त, यहां से चेन्नई की ओर जाने वाली निजी बस सामने से आ रही थी। सामने से आने वाली बस आचानक बेकाबू हो गई। इस दौरान दोनों बसें आपस में भिड़े। एक बस में उपस्थित 40 लोग गंभीर रूप में घायल हुए। उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। बाकि के 39 लोगों की इलाज चल रही है।
Published on:
22 Dec 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
