21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर ने की आत्महत्या

शहर के बाहरी इलाके कण्णम्पालयम में एक शख्स ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विजयकुमार 55 ड्राईवर के तौर पर कार्यरत था। शुक्रवार रात को विजयकुमार और उसकी पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Wife is holy contractor ssys suicide note

ठेकेदार सुसाइड नोट में लिखा पत्नी पवित्र है, मौत का जिम्मेदार खुद हूं

कोयम्बत्तूर. शहर के बाहरी इलाके कण्णम्पालयम में एक शख्स ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विजयकुमार 55 ड्राईवर के तौर पर कार्यरत था। शुक्रवार रात को विजयकुमार और उसकी पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। पत्नी से तकरार के दौरान विजयकुमार घर छोड़कर रातों रात बाहर आया। अवसाद में आकर उसने सूलूर के कण्णम्पायलम इलाके में एक पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सूलूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बसों की भिड़ंत, एक की मौत, 39 घायल
कोयम्बत्तूर. चेन्नई से कोयम्बत्तूर की ओर आने वाली निजी बस 40 यात्रियों को लेकर आ रही थी। उस वक्त, यहां से चेन्नई की ओर जाने वाली निजी बस सामने से आ रही थी। सामने से आने वाली बस आचानक बेकाबू हो गई। इस दौरान दोनों बसें आपस में भिड़े। एक बस में उपस्थित 40 लोग गंभीर रूप में घायल हुए। उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। बाकि के 39 लोगों की इलाज चल रही है।