
मंगल पाठ का समापन
तिरुपुर. दादी परिवार तिरु पुर द्वारा चल रहा तेरह दिवसीय दादी का मंगल पाठ रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर मुंबई के भजन गायक ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। श्रद्धालुओं ने तेरह दीपक जला कर विशेष आरती की व दादी मां से देश को महामारी से मुक्त कराने की विशेष प्रार्थना की। मधु चौधरी ने बताया कि आगामी मंगल पाठ २६ मई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
मौसम ने ली करवट, गर्मी व उमस ने बढ़ाई परेशानी
कोयम्बत्तूर. पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते लोग गर्मी व उमस से परेशान है। हालाकि शाम होते-होते तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है।
शहर में पिछले कुछ दिनों से लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है। बादलों की लुकाछिपी भी चल रही है। कुछ दिनों से बादल भी छाते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती। ऐसे में गर्मी व उमस बढऩे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तेज धूप के कारण सामान्य आवाजाही भी प्रभावित है। लोग धूप से बचते नजर आए। हालाकि कुछ दिन पूर्व बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद निरंतर तापमान में वृद्धि से लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
11 May 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
