12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिंदगी का हर दिन दोस्तों के नाम

फ्रेंडशिप डे friendship day : आज- दोस्ती सिर्फ पल भर के लिए नहीं बल्कि जिंदगी भर के लिए साथ देने वाला रिश्ता है। जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देने वाले ये दोस्त अगर हर पल साथ न हों तो भी उनके साथ बिताया वक्त यादों में हमेशा साथ सफर करता है।

3 min read
Google source verification
Friendship Day 2018

खूब शेयर हो रहा दोस्तों का ये वीडियो, आप भी देखें

कोयम्बत्तूर. दोस्ती Dosti सिर्फ पल भर के लिए नहीं बल्कि जिंदगी Life भर के लिए साथ देने वाला रिश्ता है। जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देने वाले ये दोस्त Friend अगर हर पल साथ न हों तो भी उनके साथ बिताया वक्त यादों में हमेशा साथ सफर करता है। दोस्तों का साथ मिलने से हर मुश्किल काम आसान हो जाता है। जब बात आती है दोस्ती निभाने की तो एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने वाले दोस्त पूरी दुनिया से लड़ जाते हैं। कुछ लोग दोस्तों की मदद से खुद को ढूंढ लेते हैं। दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है। अच्छे दोस्त किस्मत से मिलते हैं। कभी कृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल दी जाती थी लेकिन अब सेलिब्रेशन का दौर है तो दोस्तों की दुनिया भी इससे कैसे अछूता रहे। हालांकि, किसी भी रिश्ते के लिए कोई एक दिन खास नहीं हो सकता। अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे friendship day मनाने का चलन अमरीका से शुरू हुआ था और अब पूरी दुनिया में यह मनाया जाता है। फ्रेंडशिप बैंड से लेकर उपहारों तक का बाजार सजा है। फ्रेंडशिप डे पर Coimbatore शहर के कुछ युवाओं से बातचीत के दौरान बदलते दौर में दोस्ती के महत्व को लेकर कई बातें सामने आईं।

मुश्किल समय में होते हैं साथ
मेरी एक खास दोस्त है। हम दोनों स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ पढ़ते आए हैं। दोस्त बनने से पहले हम एक-दूसरे के दुश्मन हुआ करते थे। कभी सोचा भी नहीं था कि ये दुश्मनी एक समय गहरी दोस्ती में बदल जाएगी। ठीक से जाने बगैर दूसरों की बातों में आकर हम एक-दूसरे के बारे में बुरा सोचते थे। फिर एक बार टीचर ने हमें एक ही बेंच पर बैठा दिया। तब हमारे पास एक-दूसरे से बात करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। बातों से शुरु हुई दोस्ती अब जिंदगी भर का रिश्ता बन चुका है। मुश्किलों के वक्त कोई साथ हो या ना हो, मेरी दोस्त जरुर रहती है।
-धारन्या वी.के, करुमत्ताम्पटी

मायने नहीं रखती दूरी
मेरे कई सारे दोस्त हैं जो मेरे घर से काफी दूर रहते हैं। हम साल में एकाध बार ही मिल पाते हैं, लेकिन जब मिलते हैं तो लगता है जैसे कोई खोया हुआ अजीज वापस लौट आया हो। बाकी समय हर कोई अपने कामों में व्यस्त रहता है। हम एक-दूसरे को ज्यादा वक्त देने या बातें साझा करने की आशा नहीं करते लेकिन जब मिलते हैं तो साल भर की बातें एक-दूसरे के साथ करते हैं।

-अनीशा, करुवलूर

दोस्तों का संग बड़ा सहारा
कुछ भी हो जाए दोस्तों से मिलने के बाद सारी परेशानियां दूर हो जाती है। थोड़ी देर बात करने के बाद हम सबकुछ भूल जाते हैं। लड़ाई-झगड़े भी आपस में होते हैं लेकिन हर झगड़े के बाद हम एक-दूसरे से माफी मांग लेते हैं और सबकुछ पहले की तरह हो जाता है। हम लोगों के बीच प्रेम में कोई कमी नहीं होती।
गंगा, रामनाथपुरम

सच्चे दोस्त बदल देते हैं जिंदगी
दोस्तों के कारण मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया। दोस्तों ने मुझे सही-गलत में फर्क करना सिखाया। मेरे हिसाब से अच्छा दोस्त वो नहीं है जो हमेशा झूठी तारीफ करे बल्कि सच्चे दोस्त वो हैं जो हमारी गलतियों को बताने की हिम्मत रखे। कई ऐसी चीजें हैं जो मैं दोस्तों के कारण ही सीख पाया।
-प्रणव,सरवनमपट्टी