scriptनाना के कारण जन्म से पहले ही उठ गया पिता का साया | father-in-law murdered son-in-law before birth of grandson | Patrika News
कोयंबटूर

नाना के कारण जन्म से पहले ही उठ गया पिता का साया

Family Dispute : झगड़े के बाद ससुर ने की दामाद की हत्या,गभर्वती पत्नी को साथ ले जाने को लेकर विवाद बना कारण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

कोयंबटूरAug 18, 2019 / 10:44 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

Murder

Murder

कोयम्बत्तूर. प्रसव पीड़ा से गुजर रही पत्नी Wife को मायके से ले जाने को लेकर हुए विवाद में ससुर father-in-law ने दामाद Son-in-law की हत्या कर दी। पुलिस हत्या murder के आरोपी फरार ससुर की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना Coimbatore शहर के बाहरी इलाके कौवुंडपालयक की है। पत्नी और बेटी पर हमले से नाराज ससुर ने गुस्से में दामाद पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस police के मुताबिक इरिडालयम निवासी राजेंद्रन की शादी करीब साल भर पहले कौवुंडपालयम निवासी तंगमणि कुमार की बेटी शालिनी से हुई थी। राजेंद्रन एक साबुन फैक्ट्री में काम करता था। उसकी पत्नी गर्भवती थी लेकिन वह उसकी देखभाल सही से नहीं करता था। दो महीने पहले शालिनी प्रसव के लिए मायके आ गई थी। प्रसव की संभावित तिथि होने पर शालिनी को दो दिन पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन प्रसव पीड़ा नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उसे वापस घर भेज दिया था। मां के साथ अस्पताल से लौटने के बाद शालिनी उसी इलाके में रहने वाली बड़ी बहन के यहां चली गई थी। राजेंद्रन शनिवार रात शालिनी से मिलने के लिए ससुराल आया। लौटते समय राजेंद्र्रन ने अपनी पत्नी शालिनी से साथ चलने के लिए कहा और इसी को लेकर राजेंद्रन का सास मीना और शालिनी से विवाद हो गया। मीना ने बेटी शालिनी को दामाद के साथ भेजने से मना कर दिया। साथ ही उसे बेटी की सही से देखभाल और काम नहीं करने को लेकर खरी-खोटी भी सुनाई। इससे खफा राजेंद्रन ने सास और पत्नी को थप्पड़ मार दिया और फिर वहां से चला गया। मीना ने इसकी जानकारी फोन पर अपने पति तंगमणि को दी। दामाद के व्यवहार की जानकारी मिलने पर तंगमणि घर पहुंचा लेकिन उससे पहले राजेंद्रन वहां से जा चुका था। गुस्साए तंगमणि ने राजेंद्रन का पीछा किया। कुछ दूर तक पीछा करने के बाद तंगमणि ने राजेंद्रन के पेट में चाकू से वार कर दिया। खनू से लथपथ राजेंद्रन वहीं गिर पड़ा। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मीना ने अपनी पति को रोकने की कोशिश की लेकिन गुस्साए तंगमणि ने राजेंद्रन पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने गंभीर रुप से घायल राजेंद्रन को कोयम्बत्तूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची थुडियलूर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी एकत्रित किए हैं। घटना के बाद से तंगमणि और उसकी पत्नी मीणा लापता है। पुलिस तंगमणि को तलाश रही है। इस बीच, शालिनी ने सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।

Home / Coimbatore / नाना के कारण जन्म से पहले ही उठ गया पिता का साया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो