
भोजन वितरण जारी
कोयम्बत्तूर. राजस्थानी संघ की ओर से डीबी रोड स्थित संघ भवन के सामने लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही भोजन वितरण का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। संघ अध्यक्ष मदनलाल बाफना व सचिव विनोद जैन ने बताया कि संघ की ओर से अब तक करीब २० हजार लोगों को भोजन मुहैया कराया जा चुका है। संघ की ओर से आने वाले दिनों में भी भोजन वितरण के लिए तैयारियां कर रखी हैं। लॉक डाउन बढऩे या कुछ क्षेत्रों में सशर्त खुलने की संभावनाएं भी हैं लेकिन संघ की ओर से फिलहाल भोजन वितरण जारी रखा जाएगा।
जागरुकता संबंधी चित्र उकेर कर आमजन को घर पर ही सुरक्षित रहने का संदेश
मदुरै. आमजन को कोरोना रोग के प्रति जागरुक करने के लिए लोगों को घर में ही रहने के लिए संदेश देने का अनूठा प्रयोग किया है। मदुरै प्रशासन ने सड़क पर जागरुकता संबंधी चित्र उकेर कर आमजन को घर पर ही सुरक्षित रहने का संदेश दिया है। चित्रों के माध्यम से यह संदेश दिया है कि सड़क पर नहीं निकलने के लिए कहा गया है। चित्रों के माध्यम से पेरावी, पीलामेडू, कोलावंनंदन व वेदीपट्टई में सड़कों पर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है।
Published on:
12 Apr 2020 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
