
कोयम्बत्तूर. आचार के पैकेट में छिपाकर कर गांजा की तस्करी करने केे मामले में केरल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को केरल पुलिस ने वलायर के पर नियमित वाहन जांच के दौरान कोयम्बत्तूर की ओर से आ रही एक कार को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को कार में छिपाकर रखे गए अचार के कई पैकेट मिले। कार सवार दो युवकों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस को संदेह हुआ। जांच में पता चला कि अचार के पैकेट में गांजा की तस्करी की जा रही है।
इसके बाद पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अनस (37) और शरीफ (31 ) के पास से अचार के अचार के पैकेट में रखा 8 किलोग्राम गांजा जब्त किया। दोनों आरोपी त्रिशूर के रहने वाले बताए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गांजा वाले अचार के पैकेट कोयम्बत्तूर से खरीदे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस गांजा कारोबार में लिप्त लोगों और गांजा वाले अचार पैकेट बनाने वालों की तलाश में जुटी है।
Published on:
27 Jul 2019 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
