
suicide दो साल के मासूम को मारकर मां ने की खुदकुशी
तिरुपुर. शहर में एक होटल मालिक ने कथित पर अपने एक रिश्तेदार के रकम ठगने से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक वलीपालयक इलाके का निवासी देव प्रकाश एक होटल चलाता है। Coimbatore उसने अपने किसी रिश्तेदार दंपती को नया कारोबार शुरू करने के लिए 9 लाख रुपए कर्ज लेकर दिए थे। ( tamil nadu ) लेकिन उन लोगों ने उसे राशि नहीं लौटाई। देवप्रकाश ने जब उनसे राशि वापस मांगी तो उनलोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे देवप्रकाश को ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने आहत होकर आत्महत्या कर ली। tiripur पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। देवप्रकाश के परिजनों ने दंपती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तिरुपुर उत्तर थाने के सामने प्रदर्शन भी किया। पुलिस घटना के पीछे कोई और भी तथ्य होने की संभावनाओं को लेकर भी पूछताछ कर सकती है। मालिक ने कथित पर अपने एक रिश्तेदार के रकम ठगने से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
Published on:
04 Jul 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
