
नए साल में कोयम्बत्तूर को पर्यटन नक्शे पर मिले पहचान
कोयम्बत्तूर. पर्यटन के क्षेत्र में उपेक्षित कोयम्बत्तूर की इस माह राज्य सरकार ने सुध तो ली है पर उसका फोकस जंगल और धार्मिक स्थल ही है। पर्यटन विभाग ने ट्ूर पैकेज तो जारी कर दिया पर शहर के कई आकर्षक स्थलों को छोड़ दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सैलानियों के फीड बैक के आधार पर अन्य स्थानों की सुध भी ली जाएगी। उत्तर भारत के पढ़े लिखे लोग तमिलनाडु के जिन शहरों की जानकारी रखते हैं उनमें कोयम्बत्तूर भी एक हैं । फिर भी यहां सैलानियों का ठहराव नहीं के बराबर है। पर्यटक कोयम्बत्तूर आते तो हैं पर वे यहां से सीधे ऊटी , मदुरै , रामेश्वरम और केरल रवाना हो जाते हैं। यदि शहर की खूबियां , यहां के धार्मिक व दर्शनीय स्थल तथा अन्य अनूठे तथ्यों का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जाए तो यहां भी सैलानी एक -दो रातें बिताना पसंद करेंगे। नए साल में उम्मीद है कि पर्यटन को पंख लगेंगे।
Published on:
23 Dec 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
