14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन संघों ने किया मुमुक्षु स्वीटी का अभिनंदन

कोयम्बत्तूर निवासी मुमुक्षु स्वीटी नाहर का कोयम्बत्तूर जैन महासंघ के तत्तवावधान में सोमवार को सकल अभिनंदन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
जैन संघों ने किया मुमुक्षु स्वीटी का अभिनंदन

जैन संघों ने किया मुमुक्षु स्वीटी का अभिनंदन

कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर निवासी मुमुक्षु स्वीटी नाहर का कोयम्बत्तूर जैन महासंघ के तत्तवावधान में सोमवार को सकल अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुमुक्षु को शॉल-माला व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। जीरावाला पाश्र्वनाथ जैन संघ, कोयम्बत्तूर जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, राजगुरु अपार्टमेंट की ओर से मुमुक्षु का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुमुक्षु चिंतन बागरेचा ने संयम जीवन के सुख को शाश्वत सुख बताया। उन्होंने भौतिक सुख को क्षणिक बताया। कार्यक्रम में जैन महासंघ के अध्यक्ष चंपालाल बाफना, सचिव गुलाबचंद मेहता, सह कोषाध्यक्ष गौतम चंद नाहटा, कोयम्बत्तूर जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष हसमुखभाई जीरावाला, पाश्र्वनाथ ट्रस्ट के कांतिलाल कोठारी, जीतमल सोमानी,खरतरगच्छ जैन संघ के सुरेन्द्र गोलेछा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मदुरै में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर एक जनवरी से
मदुरै. खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज मदुरै के तत्वाधान में गोमतीपुरम दिंगम्बर जैन भवन में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर का आगाज 1 जनवरी बुधवार से शुरू होगा। शिविर 5 जनवरी तक चलेगा। शिविर सुबह 9 से 1 और शाम 4 से 8 बजे तक रहेगा। शिविर में एक्यूप्रेशर रिर्सच ट्रेनिंग एंड ट्रीटमेन्ट इंस्टीट्यूट राजस्थान, जोधपुर के डॉ. पी.आर. चौधरी एवं उनकी टीम सेवाएं देंगी। शिविर में ब्लड प्रेशर, ओवर वेट, पाचन समस्या, सिर दर्द, लकवा, मधुमेह, पीठ का दर्द, कब्ज सहित कई समस्याओं का ईलाज थैरपी से करेंगे। यह जानकारी दिगम्बर समाज के राजेंद्र बगरा ने दी।