20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमर मुनि की जयंती मनाई

अमर मुनि की दीक्षा जयंती बुधवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. वरुण मुनि ने कहा कि उनका जीवन जन-जन के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

less than 1 minute read
Google source verification
जन्म ही नहीं, संस्कार भी देते हैं माता-पिता

जन्म ही नहीं, संस्कार भी देते हैं माता-पिता

कोयम्बत्तूर.अमर मुनि की दीक्षा जयंती बुधवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. वरुण मुनि ने कहा कि उनका जीवन जन-जन के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। अमर मुनि ने उनके जीवनकाल में लोक कल्याण कार्यों के तहत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं, स्कूल कॉलेज, चिकित्सालय आदि का निर्माण कराया। इस मौके पर लोकेश मुनि व रूपेश मुनि ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। पुनीत मुनि ने तपस्या करने वाले श्रावकों को पच्चक्खाण कराए।
संघ की ओर से आठ, नौ व ग्यारह उपवास करने वाले श्रावकों का अभिनंदन किया गया। महेन्द्र सालेचा ने अमर मुनि की ओर से संपादित श्रीमद् उत्तराध्यन सूत्र की प्रति सभी तपस्वियों को भेंट की।
संघ अध्यक्ष घीसूलाल हींगड़ ,मंत्री धनराज चौधरी व संघ के प्रबंधक महेन्द्र को शास्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। श्रावकों ने उपवास आदि पच्चक्खाण ग्रहण किए। दोपहर में आलोयणा पाठ हुआ। शाम को प्रतिक्रमण में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। आत्म शुद्धि के लिए सद्कार्य किए गए।