Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने मकान से गहने और नकदी पार

शहर के बाहरी इलाके सूलूर में सूने मकान में घुसकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गहने व नकदी चोरी कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime

Crime

कोयम्बत्तूर. शहर के बाहरी इलाके सूलूर में सूने मकान में घुसकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गहने व नकदी चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार शिवकाशी इलाके निवासी मुरुगेसन परिवार के साथ कुछ दिनों पहले सूलूर स्थित अपने नए घर में बसा। नवंबर 11 तारीख को मुरुगेसन के बेटे की शादी हुई जिसमें एक लाख रुपय नकदी व 20 सवरन सोने के गहने भेंट के तौर रिश्तेदारों की तरफ से दी गई। शादी की रसमें खतम होने के बाद मुरुगेसन अपने पूरे परिवार के साथ शिवकाशी गया। घटना के दिन जब वह वापस आया तो घर का दरवा•ाा खुला पड़ा था। इसे देख मुरुगेसन और उसके घरवाले चकित रह गए। अंदर देखने पर भेंट के रूप में मिले गहने व नकदी चोरी हो गई थी। मुरुगेसन से तुरंत सूलूर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

दीवार मालिक की जमानत याचिका खारिज
कोयम्बत्तूर. नाद्दूर त्रासदी मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने दीवार मालिक शिवसुब्रहमण्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी। दो दिसम्बर को दीवार तीन मकानों पर गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन शिवसुब्रहमण्यन को गिरफ्तार किया था। प्रशासन ने दीवार के बाकी हिस्से को भी गिरवा दिया।मंगलवार को खराब स्वास्थ्य के आधार पर उसने जमानत के लिए याचिका पेश की थी।