23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदुरै एम्स दो वर्ष में हो जाएगा तैयार -चौबे

मदुरै एम्स दो वर्ष में हो जाएगा तैयार -चौबे

less than 1 minute read
Google source verification
मदुरै एम्स दो वर्ष में हो जाएगा तैयार -चौबे

मदुरै एम्स दो वर्ष में हो जाएगा तैयार -चौबे

मदुरै. थोपपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एमस) का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसका निर्माण कार्य भारत व जापान की एक कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत किया जा रहा है। जापान सितम्बर २०२२ तक इस करार के मुताबिक ऋण राशि भारत को सौंपेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मदुरै में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मदुरै एम्स के लिए लागत अनुमान 1,२6 4 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल मदुरै एम्स के लिए आधारशिला रखी थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। सितंबर 2022 तक, इस संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और मदुरै एम्स जेआईसीए के वित्त पोषण के रूप में कार्य करेगा। चौबे ने बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2022-23 तक ८० हजार सीटों तक ले जाने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा तमिलनाडु पहला राज्य है जिसने सरकार और केंद्र सरकार के प्रस्तावों पर 11 मेडिकल कॉलेजों को एक बार में खोलने की मंजूरी दी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत की जानकारी दी। तमिलनाडु में इस योजना से 8 7 लाख लाभार्थी हैं।