
मुख्य पाइप लाइन फूटी, मरम्मत के लिए अपनाया अनूठा तरीका
तरुपुर. गर्मियों में पेयजल संकट का एक कारण पाइप लाइनों में लीकेज से बर्बाद होता पानी है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं देते और लाखों गैलन पानी सड़कों पर बह जाता है। तिरुपुर में पिछले कई दिनों से तिरुपुर-अविनाशी रोड पर बंगला बस स्टॉप के पास मुख्य पाइप लाइन के पानी लीकेज हो रहा था। लीकेज से वहां गड्ढ़ा हो गया।
पाइप लाइन को दुरूस्त कराने के लिए कई बार लोगों ने नगर निगम को बताया। साथ ही कहा कि गड्ढे की वजह से हादसे का डर सहता है। इसके बाद भी नगर निगम के कानों पर जंू नहीं रेंगी। आखिर मंगलवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया।
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर सुबह मग लेकर वहां पहुंचे।उन्होंने पाइप लाइन के गड्ढे में डुबकी लगा कर स्नान किया। बाहर निकले और साबुन लगाया। गड्ढे से मग से पानी निकाल -निकाल कर स्नान किया। चन्द्रशेखर ने बताया कि तिरुपुर में हर साल गर्मियों में पानी का जबरदस्त संकट रहता है।
Published on:
05 Feb 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
