scriptखरगोश और कुत्तों का वीडियो बनाना भारी पड़ा | Making videos of rabbits and dogs was overwhelming | Patrika News

खरगोश और कुत्तों का वीडियो बनाना भारी पड़ा

locationकोयंबटूरPublished: Jun 02, 2020 01:45:03 pm

Submitted by:

Dilip

वन विभाग ने वसूला 21 हजार रुपए जुर्माना

cash.jpg
कोयम्बत्तूर. किनाथुकावडु में मृत वन्य जीव के साथ पालतू कुत्तों का वीडियो बना सोशल मीडिया पर डालना तीन युवकों को भारी पड़ा है। वन विभाग ने प्रत्येक युवक से सात हजार रुपए जुर्माना वसूला है।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों किनाथुकावडु इलाके में सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से जंगली खरगोश की मौत हो गई थी। बाद में गांव के तीन युवा अपने पालतू कुत्तों के साथ उस सडक पर निकले। उन्होंने मरे खरगोश के साथ कुत्तों का वीडियो बना लिया। वीडियो में एक युवक अपने हाथों में मृत खरगोश को पकड़े हुए है। उनके कुत्ते खरगोश को लपकने के लिए उछलते व खरगोश को दबोचने की कोशिशकरते नजर आते हैं।ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चेन्नई के एनजीओ ने वीडियो के बारे में वन विभाग को अवगत कराया। घटना की जांच के लिए विभाग ने एक टीम गठित। टीम ने वीडियो में दिख रहे युवाओं को। और उसने शेष दो पर फलियां चलाईं। मडुकराई वन रेंज के अधिकारियों ने तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रत्येक से सात हजार का जुर्माना वसूल कर रिहा कर दिया गया। युवाओं ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि ऐसा हो सकता है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वन्यजीवों के प्रति क्रूरता से संबंधित सामग्री पर नजर रखी जा रही है। ठोस सबूत होने के साथ ही हम तुरंत कार्रवाई करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो