
मीट व सब्जी की दुकानें सील
मदुरै. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की पालना नहीं करने व समय उपरांत दुकानें खुली रखने के मामले में निगम की टीम ने कार्रवाई की है। विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी कई दुकानों को सील किया गया है जो देर रात तक खुली पाईं गईं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों के तहत निगम प्रशासन ने मीट, मछली, फल व सब्जी की दुकानों को अस्थायी रूप से अलग से स्थापित किया गया। दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का जिम्मा भी दुकानदारों को दिया साथ ही निर्धारित अवधि बाद दुकानें बंद करने के भी निर्देश थे।
गत रात्रि निगम के जांच दल ने थोक बाजार में ब्लॉक सी में दो दुकानें तथा तीन स्टोर्स देर रात्रि खुले पाए गए। निगम आयुत (राजस्व) जयरामराजा, सहायक आयुक्त पी. एस. नमानी तथा राजस्व सहायक आदि के साथ पहुंची निगम टीम के कर्मचारियों ने उक्त दुकानों को सील कर दिया।
Published on:
11 Jun 2020 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
